रायबरेली के ऊंचाहार में तैनात लेखपाल की कार में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। इसके बाद घर के दरवाजे पर पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद लिखा पर्चा फेंक दिया। लेखपाल जब सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना सोमवार रात की है।
आदित्य कुमार मिर्जापुर एहारी ग्राम पंचायत में लेखपाल हैं। वह तहसील स्थित आवासीय परिसर के टाइप सेकंड में परिवार समेत रहते हैं। सोमवार की रात कुछ अराजकतत्व तहसील परिसर की बाउंड्री वाल लांघकर अंदर आ गए। अज्ञात लोगों ने कमरे के बाहर खड़ी हुई कार संख्या यूपी 70 डीएल 1816 का दरवाजा खोल कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसमें आग लगा दी।
पर्चे पर लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद
अज्ञात लोगों ने कार में आग लगाने के बाद लेखपाल के दरवाजे के बाहर एक पर्चा भी फेंका है। इसमें लिखा है, ''पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद, लिखने वाले का नाम इराशद ग्राम बड़ऊअ है। मैंने ही तेरी गाड़ी जलाई है।'' साथ ही उसने पर्चे में लेखपाल को गाली भी दी है। पोस्टर फेंकने के बाद अराजकतत्व वहां से फरार हो गए।
लेखपाल संघ ने कोतवाली पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
मंगलवार की सुबह जब लेखपाल सोकर उठे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। इसके बाद लेखपाल ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। लेखपाल संघ ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। घटना की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.