रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान किया गया था। उपचुनाव के लिए शहर विधानसभा सीट के मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़ कर उत्साह नहीं दिखाया। शहर के आधे मतदाता घरों से वोट डालने के लिए बाहर ही नहीं निकले। पूरे जिले में 17,06,590 मतदाताओं में से सिर्फ 41.71 प्रतिशत मतदान में हिस्सा लिया।
2,66,671 वोटर ने नहीं किया अपने मत का प्रयोग
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था, जिसमें 17,06,590 मतदाताओं में से 41.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर अपने मनपसंद प्रत्याशी को चुना है। अब इस का परिणाम मतगणना के बाद 26 जून को घोषित किया जाएगा। शहर विधानसभा सीट पर 3,88,994 मतदाता हैं। इनमें से 1,22,323 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि 2,66,671 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने घर से बाहर ही नहीं निकले। यह आंकड़ा शहर के कुल मतदाताओं का आधा भी नहीं है।
सबसे ज्यादा बिलासपुर और सबसे कम शहर में पड़े वोट
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सबसे ज्यादा मतदान बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने किया, जबकि सबसे कम वोटिंग का प्रतिशत शहर विधानसभा सीट पर रहा।विधानसभा स्वार में 42.29, चमरऊवा 44.2 4, बिलासपुर 46.13, सदर रामपुर 31.45 और मिलक विधानसभा में 44.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। शहर विधानसभा में 3,88,994 मतदाता है इनमें से सिर्फ 1,22,323 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें पुरुष 71,276 और महिलाएं 51,046 हैं। पूरे जिले का मतदान प्रतिशत 41.71 रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.