रामपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सपा में शामिल:अली यूसुफ अली को चमरौआ सीट से बनाया था प्रत्याशी, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

रामपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रामपुर की चमरौआ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होने पर भी पूर्व विधायक अली युसूफ अली ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता लखनऊ जाकर ग्रहण की। अली युसूफ अली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद सदस्यता ग्रहण करवाई।

समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

बताते चलें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी द्वारा 125 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। जिनमें रामपुर की 35 विधानसभा सीट चमरौआ से कांग्रेस ने अली युसूफ अली को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था, लेकिन आज लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

खबरें और भी हैं...