रामपुर में फिर मिला ISIS का धमकी भरा खत:पूरे गांव को मारने की धमकी, 12वीं के स्टूडेंट्स से मैच हुई चिट्‌ठी की हैंड-राइटिंग

शाहाबाद (रामपुर)10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामपुर के अनवा गांव में ग्रामीणों को एक बार फिर धमकी भरा खत मिला है। खत में गांव के लोगों को जान से मारने की बात लिखी हुई है। इसे पहले गांव के लोगों को 21 जुलाई को एक खत मिला था। उसमें पीएम, सीएम और गृह मंत्री समेत गांव के 4 लोगों को मारने की बात लिखी हुई थी।

दोनों खतों के लिफाफे के ऊपर ISIS लिखा हुआ था। पुलिस ने मामले में गांव के एक परिवार को हिरासत में लिया है। दरअसल खत की हैंडराइटिंग परिवार के बच्चे से मैच हो गई है।

खत पढ़ने के बाद गांव के लोगों को बुलाया गया
गांव के लोगों को दूसरा खत 10 अगस्त की सुबह 3 बजे गांव के रहने वाले भानू प्रताप के घर में मिला था। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खत को कब्जे में लिया था। इसके बाद गांव के सभी लोगों को बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- रामपुर में 'खत' की दहशत:ग्रामीण एसपी से बोले- साहब बहुत डर लग रहा है; 3 दिन से घर में कैद हैं लोग, खाना भी नहीं खाय़​​​

खत मिलने के बाद गांव में एएसपी, एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे हैं।
खत मिलने के बाद गांव में एएसपी, एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे हैं।

भानू का बेटा नहीं दे रहा था स्कूल की कॉपी
खत को पढ़ने के बाद पुलिस ने गांव के 10वीं और 12वीं के छात्रों की मैथ और अंग्रेजी की कॉपी मांगी थी। सभी बच्चों ने कॉपी दे दी थी लेकिन भानू के बेटे ने कॉपी देने से मना किया था। जिसके बाद पुलिस ने घर से भानू के बेटे अविनाश की कॉपी निकाली। खत में लिखी राइटिंग उसकी कॉपी से मैच हो गई। इसके बाद पुलिस पूरे परिवार को थाने ले आई है। पुलिस अविनाश से पूछताछ कर रही है। अविनाश 12वीं का छात्र है।

खत पर अंग्रेजी के साथ अरबी से भी लिखा है
सीओ अतुल कुमार पांडे ने बताया, खत को लिखने के लिए इंग्लिश और मैथ का यूज किया गया था। साथ ही लिखावट भी किसी बच्चे की लग रही थी। इस कारण उन्होंने बच्चों की कॉपी चेक करने का फैसला किया था। खत पर अरबी भाषा का प्रयोग भी किया गया था। पुलिस को आशंका है कि गूगल से देखकर खत पर अरबी लिखी गई होगी। कहा, वो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देंगे।

पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने की आशंका है। जिसे पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है।
पानी की टंकी में विषैला पदार्थ मिलाने की आशंका है। जिसे पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है।

दरवाजे की कुंडी पर लटक रहा था खत
पीड़ित भानू ने बताया, वो 10 अगस्त को अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसको छत पर किसी के कूदने की आवाज सुनाई दी। वो दौड़कर ऊपर गया तो उसको अपनी टंकी का पानी नीला दिखाई दिया। पास में गांव के एक लड़के की फोटो भी पड़ी हुई थी। उसने गांव के लोगों को मौके पर बुलाया। उसके बाद पूरी छत को चेक किया गया। तभी उसके दरवाजे की कुंडी में एक खत लटका हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- 10 अगस्त, खत्म कर देंगे यूपी का एक गांव- ISIS:धमकी भरे खत में लिखा है- अमित शाह के हाथ लगे पेनड्राइव और मैप तो रामपुर अनवा गांव में कोई नहीं बचेगा

पुलिस की टीम ने भानू प्रताप के पूरे परिवार को हिरासत में लिया है।
पुलिस की टीम ने भानू प्रताप के पूरे परिवार को हिरासत में लिया है।

कुलदीप के गेट पर मिला था पहला खत
पहला खत कुलदीप के घर के गेट पर 21 जुलाई को रखा मिला था। उस खत में गांव के कुलदीप, भानू प्रताप, बलवीर सिंह और गीता शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। खत में पेन ड्राइव , नक्शे, गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी सहित सरीन गैस का जिक्र भी किया गया था। खत मिलने के बाद से पूरा गांव अपने-अपने घरों में कैद हो गया था। लोगों ने खाना-पीना तक छोड़ दिया था।

4 लिफाफों के अंदर से इस तरह के चार खत निकले थे। सभी में एक जैसी बातें लिखी हुई थीं।
4 लिफाफों के अंदर से इस तरह के चार खत निकले थे। सभी में एक जैसी बातें लिखी हुई थीं।

बच्चे से पूछताछ हो रही है, वो डरा है
एसपी ने बताया, पहला खत मिलने के बाद से ही जांच टीम, SIT की टीम और पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। जांच के दौरान कोई भी बाहरी कनेक्शन निकल कर सामने नहीं आ रहा था। हम लोग सभी लोगों को नजर बनाए हुए थे। अभी हम लोग बच्चे से जानकारी ले रहे हैं। बच्चा डरा हुआ है। कुछ भी नया सामने आने पर जानकारी दी जाएगी। टंकी के पानी को भी जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- शाहबाद में 'खत' की दहशत:2 दिन से घर में कैद हैं लोग, खाना भी नहीं खाया, जागकर गुजारी रात, गांव में पुलिस दे रही पहरा