रामपुर में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को भाजपा नेत्री और 9 डॉक्टर सहित 129 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 406 पहुंच गई है। वहीं, दो मरीजों ने आइसोलेशन पूरा कर लिया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमओ के मुताबिक, बुधवार को जिले के 9 डॉक्टर, नगर पालिका परिषद मिलक की अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सहित 109 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोविड की तीसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से कोविड एप्रोप्रीऐट बिहेवियर करने की अपील की है।
वहीं, जिले में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज गायब हैं। जिला प्रशासन अभी तक उनको ट्रेस नहीं कर सका है। दरअसल, इन लोगों ने गलत नंबर देकर स्वास्थ्य विभाग को चकमा दे दिया।
20 जनवरी तक 100 परसेंट वैक्सीनेश का लक्ष्य
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मानदड़ ने बताया कि 86% लोगों को फर्स्ट डोज, जबकि 52% लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। 20 जनवरी तक करीब साढे़ सौलह लाख यानी 100% लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.