रामपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार:लोकसभा उपचुनाव में फर्जी मतदान के लिए बना रहा था आधार कार्ड, प्रिंटर और फोन बरामद

रामपुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामपुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला के मुताबिक, आरोपी लोकसभा उपचुनाव में मतदान कराने के लिए फर्जी आधार कार्ड बना रहा था।

पुलिस को मौके से 5 फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन, प्रिन्टर, पेपर, 7 सौ रुपए बरामद किया है। आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

फर्जी आधार कार्ड बना रहा था युवक
मंगलवार रात को पुलिस ने चौक मोहम्मद सईद खां में छापा मारा। यहां पर मो. फरीद पुत्र परवेज एप के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाते मिला। दुकान के बाहर काफी भीड़ लगी थी। पुलिस ने फरीद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपचुनाव में फर्जी मतदान करने के लिए लोग आधार कार्ड बनवाने आए थे।