केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे। कोसी पुल के पास कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शंकरपुर स्थित अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिया। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्गों को जोड़कर भाजपा के समरसता और समावेशी सोच को आगे बढ़ाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी किसी भी समाज को अपने से अलग नहीं कर सकती है। विशेष तौर से दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से।
देश के पहले अमृत सरोवर की शुरुआत रामपुर से होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समावेशी विकास , सर्व स्पर्शी सशक्तिकरण के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं। हमें उसको आम लोगों तक पहुंचाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सफलता का सफर और उसकी स्वीकार्यता का प्रमुख कारण समाज के सभी वर्गों में भाजपा और उसकी नेतृत्व के प्रति लगातार बढ़ते विश्वास और विकास के प्रति आस्था है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि देश के पहले अमृत सरोवर की शुरुआत रामपुर में कल होने जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे।
पीएम मोदी ने रामपुर के लोगों को किया गौरवान्वित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामपुर के इस अमृत सरोवर की प्रशंसा कर एवं बधाई देकर रामपुर के लोगों को गौरवान्वित किया है। बैठक में जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, ज्वाला प्रसाद गंगवार, मोहनलाल सैनी, मोहन लोधी, ज्वाला प्रसाद गंगवार, अशोक विश्नोई, जागेश्वर दयाल दीक्षित, घनश्याम लोधी, संजीव अग्रवाल, संजय पाठक, महेश मौर्य, अमित दिवाकर, चंद्र प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी सैनी, मुन्नी देवी गंगवार, मिथिलेश जाटव, सतनाम सिंह, रविंदर रवि, चित्रक मित्तल, सुरेश बाबू गुप्ता, कुंवर पाल सिंह, भारत भूषण गुप्ता, राजीव मांगलिक, विकास शुक्ला, महा सिंह राजपूत, ओमप्रकाश लोधी, ओमवीर दिवाकर, रघुवीर जाटव, आदि रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.