रामपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा नगर अध्यक्ष के साथ धोखाधड़ी की घटना प्रकाश में आई है। जियो कंपनी के मार्केटिंग लीडर एवं उनके साथियों द्वारा करीब 17 लाख रुपए का गबन कर धोखाधड़ी की गई। इस मामले में पुलिस को व्यापारियों ने तहरीर दी है।
व्यापार मंडल युवा के नगर अध्यक्ष हैं पुलकित अग्रवाल
जिलो में व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म ईश्वर शरण इंटरप्राइजेज कंपनी के वह मालिक हैं, जो कि मोहल्ला कूंचा देवीदास मिस्टनगंज थाना कोतवाली पर स्थित है। जिओ कंपनी के रिचार्ज व मोबाइल का काम उनके पास है। उन्होंने बताया कि करीब 2 साल से वह जिओ कंपनी का काम कर रहे हैं। साथ ही बताया कि जिओ कंपनी के मार्केटिंग लीडर निखिल चतुर्वेदी व उनके साथियों द्वारा करीब 17 लाख रुपए का गबन किया गया है। उन्होंने बताया कि निखिल चतुर्वेदी उन्हें फोन करते थे कि इन लोगों को मोबाइल दे दो और भुगतान पहुंच जाएगा। इन लोगों के कहने पर अलग-अलग खातों में और कुछ डीलिंग कैश में पैसा ट्रांसफर करा दिया गया। उसके बाद किसी भी प्रकार के मोबाइल सेट नहीं भेजे गए। पैसा लेकर फरार हो गए।
व्यापारियों ने जताया आक्रोश
इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि व्यापारी समाज के हित में ऐसे धोखाधड़ी करने वाले जियो कंपनी के मार्केटिंग लीडर व उनके साथियों के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और संगीन धाराएं लगवा कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करवाकर मुकदमा कायम करवाया जाएगा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर दे दी गई है। इस अवसर पर राजीव शर्मा, सलविंदर विराट, अमित गुप्ता, सरदार रविंद्र सिंह टोनी, महफूज हुसैन, अतुल शर्मा, प्रवीण गुज्जर, अमित गुप्ता, राहुल रस्तोगी, लालमन सैनी, हरिओम सैनी आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.