रामपुर में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त:गाजियाबाद की रहने वाली पूनम टैक्सी चलाती थी, प्रेम-प्रसंग में रामपुर आकर रहने लगी

रामपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रामपुर में हाईवे पर बने फ्लाईओवर के नीचे मिले युवती के शव की पहचान हो गई है। युवती गाजियाबाद की रहने वाली पूनम थी। पूनम रामपुर में किराये के मकान में रहती थी और टैक्सी चलाती थी। युवती का रामपुर के युवक से प्रेम संबंध था। सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया युवती के प्रेमी पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी है।

मामला शुक्रवार दोपहर सिविल लाइंस क्षेत्र का है। यहां पर नेशनल हाईवे-24 पर पनवड़िया में बने फ्लाई ओवर के नीचे एक युवती का शव मिला था। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में लावारिस हालत में था। आस पास के लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। साथ ही शव की शिनाख्त में जुट गई थी। अब पुलिस को पता चला है कि युवती गाजियाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय युवती पूनम थी। उसका घर डीएलएफ थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद में है।

एक माह पहले ही रामपुर आकर रहने लगी थी पूनम
पूनम रामपुर के सिविल लाइंस के ज्वाला नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। पूनम के प्रेम संबंध थाना सिविल लाइंस के ताशका का मझरा के रहने वाले सोमपाल से थे। पुलिस के मुताबिक, प्रेम संबंधों के चलते ही पूनम 3 फरवरी 2023 को यहां पर किराए के मकान में आकर रहने लगी थी। पूनम टैक्सी चलाने का काम करती थी।

पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी पर जताई आशंका
पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रेमी ने ही पूनम की हत्या की है। प्रथम दृष्टया पूनम सोमपाल से शादी करना चाहती थी, लेकिन सोमपाल शादी से इंकार कर रहा था। इसी के चलते पूनम की हत्या करना प्रतीत होता है। फिलहाल परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी सोमपाल की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।