रामपुर में धमकी भरे 2 खत कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस पूरे कांड का मास्टर माइंड ग्रेजुएट पास युवक अविनाश है। अविनाश IAS बनना चाहता है। उसको लगता था कि वो पढ़ाई करके यह एग्जाम पास नहीं कर पाएगा इसलिए उसने ये पूरी कहानी रची। अविनाश 2 साल से IAS की तैयारी कर रहा है। उसकी उम्र 24 साल है।
गांव को खत्म करने के लिए बोला था
मामला का खुलासा करते हुए रामपुर के एसपी अशोक ने बताया, रामपुर के अनवा गांव में 2 धमकी भरे खत मिले थे। जिसमें ISIS का नाम लिखकर गांव को खत्म करने की बात कही गई थी। साथ ही गांव में नक्शा और पेन-ड्राइव होने की बात कही गई थी। गांव के 4 लोगों को टारगेट किया गया था। पीएम, सीएम का नाम भी लिखा गया था।
अविनाश की राइटिंग मैच हो गई थी
एसपी ने बताया जब दूसरा खत मिला तो थोड़ा शक हुआ। खत की लिखावट किसी बच्चे की लग रही थी। गांव के बच्चों की राइटिंग से मिलान करने पर वो अविनाश की राइटिंग से मैच हो गई। जिसके बाद अविनाश को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। वहां उससे करीब 12 घंटे पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने पूरा सच उगल दिया।
यू-ट्यूब पर देखा वीडिया, फिर प्लान किया
अविनाश ने बताया, उसने यू-ट्यूब पर एक वीडियो देखा था। जिसमें बताया गया था, देश के लिए अच्छा काम करने पर UPSC में डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। इसके बाद मेरे दिमाग में ये आईडिया आया और फिर मैंने यह कहानी रच डाली। इसमें मैंने अपने परिवार के लोगों को भी शामिल किया। जिससे हम लोगों पर किसी का शक न जाए।
शक न होने के लिए घरवालों का नाम लिखा
अविनाश ने बताया, पहले मैंने अपने चाचा के घर के बाहर धमकी भरा लेटर रखा था। उसके बाद छिप गया था। फिर अपने ही घर में लेटर छत पर रखकर नीचे भाग गया था। गांव के लड़के की फोटो उसके फेसबुक से उठाई ती। उसको फंसाने के लिए फोटो अपनी छत पर फेंक दी थी। टंकी का पानी नील डालकर नीला किया था। जिससे गांव के लोगों में सरीन गैस का डर पैदा हो जाए।
ISIS की नजरों में लाना चाहता था गांव
एसपी ने बताया, अविनाश चाहता था उसके गांव का नाम ISIS की नजरों में आ जाए। वो लोग उसके गांव में आने की कोशिश करेंगे। जिसके बाद मैं पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दूंगा। सारे सबूत भी दिखा दूंगा। फिर मेरे इस काम से खुश होकर मुझे UPSC में नौकरी मिल जाएगी।
परिवार के लोगों से भी हो रही है पूछताछ
एसपी अशोक ने बताया युवक पर गलत अफवाह फैलाने, अशांति फैलाने, लोगों को डराने जैसे मामलों में केस दर्ज किया गया है। युवक के कमरे की भी तलाशी ली जाएगी। परिवार के लोगों से भी पूछताछ होगी। युवक पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों में बैठ गया था खत का डर
बता दें, 21 जुलाई और 10 अगस्त को रामपुर के अनवा गांव में दो खत मिले थे। जिसमें ISIS द्वारा गांव के लोगों को धमकी देने की बात लिखी गई थी। खत मिलने के बाद से गांव में SIT और जांच एजेंसी एक्टिव हो गई थी। पुलिस की टीम भी गांव में मौजूद रहती थी। गांव के लोग भी खत मिलने के बाद डरे रहते थे। पुलिस ने 21 दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.