आजमगढ़ में कल जनसभा करेंगे आजम खान:सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का करेंगे संबोधन, फिर वाराणसी के लिए होंगे रवाना

रामपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ में कल जनसभा करेंगे आजम खान - Dainik Bhaskar
आजमगढ़ में कल जनसभा करेंगे आजम खान

रामपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान लोकसभा उपचुनाव आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी के पक्ष में कल सभा करेंगे। आजम खान सपा लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में वोट मांगेंगे। वह आजमगढ़ की दो विधानसभा गोपालपुर और मुबारकपुर में 2 घंटे से ज्यादा समय चुनाव प्रचार करेंगे।

12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे गोपालपुर
पूर्व कैबिनेट मंत्री और रामपुर शहर सीट से विधायक आजम खान आजमगढ़ लोकसभा से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में कल चुनाव प्रचार करेंगे। वह बरेली से वाराणसी और फिर आजमगढ़ पहुंचेंगे। आजमगढ़ में चुनाव प्रचार अभियान के तहत गोपालपुर विधानसभा में आजम खान करीब 12:40 दोपहर में निजी हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। आजम खान निजी हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज पहुंचेंगे और करीब 1 घंटे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेंगे मुबारकपुर
अपने बेबाक और शोला बयानी के लिए जाने जाने वाले आजम खान आजमगढ़ की विधानसभा मुबारकपुर में दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेंगे। आजम खान निजी हेलीकॉप्टर द्वारा जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर पहुंचेंगे और कपूराशाह दीवान की बाग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 1 घंटे बाद आजम खान वापस निजी हेलिकॉप्टर द्वारा वाराणसी पहुंचेंगे और वाराणसी से वापस बरेली को रवाना होंगे।