शाहबाद में 'खत' की दहशत:2 दिन से घर में कैद हैं लोग, खाना भी नहीं खाया, जागकर गुजारी रात, गांव में पुलिस दे रही पहरा

शाहबाद10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दरवाजे पर चार लिफाफे पड़े मिलने से ने गांव में दहशत का माहौल हैं। जिन लोगों के नाम लिफाफों पर लिखे हैं, उनके परिवरों ने जागकर रात गुजारी। 2 दिन से जानवर भी भूखे हैं। खुद भी किसी ने खाना नहीं खाया। बता दें कि अनवा गांव में 4 लोगों के नाम धमकी भरे खत मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। जानवर भी भूखे हैं दहशत की वजह से चारों लोग अपने जानवरों के लिए चारा लेने के लिए घर से नहीं निकले हैं।

रात भर जागते रहे लोग पुलिस देती रही पहरा
धमकी भरा खत मिलने से यह चारों लोग इतना डरे हुए हैं कि इनके परिवारों ने पूरी रात जागकर गुजारी है । अधिकतर गांव के लोग भी रात भर जागते रहे। पुलिस रात भर पहरा देती रही।

2 दिन से भूखे हैं चारों के परिवार
गुरुवार को कुलदीप के दरवाजे पर चार लिफाफे पड़े हुए मिले थे जो की अंग्रेजी, उर्दू और अरबी भाषा में लिखे हुए थे। पढ़वाने पर पता चला कि वह धमकी भरे खत है जिसमें पेन ड्राइव, नक्शे, गृह मंत्री अमित शाह ,प्रधानमंत्री और सीएम सहित सरीन गैस का जिक्र किया गया है।ये इतने डरे और सहमे हुए हैं कि 2 दिन से इनके परिवार और जानवर भूखे हैं।

खुफिया एजेंसी जुटी है जांच में
एडिशनल एसपी रामपुर संसार सिंह ने बताया कि चारों पत्रों का मजमून एक ही था। एक ही आदमी द्वारा लिखे गए थे लिखने वाला अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का बता रहा था। इस लेटर के ऊपर आईएसआईएस लिखा हुआ था। आईबी और स्पेशल ब्रांच को इन्फॉर्म कर दिया गया था। इसकी तस्दीक की जा रही है कि यह पत्र कहां से आया है और इसका क्या मकसद है। वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।