यूपी के रामपुर में गुरुवार को चार लाल लिफाफे पड़े मिले। इनमें से धमकी भरे खत निकले। लेटर के ऊपर (Isis) आईएसआईएस लिखा हुआ है। इसमें में एक खास पेन ड्राइव और मैप का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही डेडलाइन भी दी गई है। इतना ही नहीं खत में यह भी लिखा है कि अगर NIA या सरकार को इसकी सूचना दी गई तो सरीन गैस से पूरे गांव के एक-एक आदमी को मार दिया जाएगा। खत पर गांव के 4 लोगों के नाम लिखे हैं। बता दें कि सरीन गैस एक जहरीली गैस होती है।
घर के दरवाजे पर मिला था लिफाफा
घटना शाहबाद के अनवा गांव की है। यहां के रहने वाले कुलदीप और प्रदीप दो भाई हैं। दोनों खेतीहर हैं। हर दिन की तरह वे खेत में गए थे। गुरुवार सुबह लौटे तो घर के दरवाजे पर चार लिफाफे पड़े मिले। ये लिफाफे पीले रंग पन्नी में गिफ्ट की तरह पैक थे। लिफाफे लाल रंग के कपड़े में बंधे थे। उस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ था। खत में लिखी बातें अंग्रेजी और उर्दू भाषा और थीं। कुलदीप ने समझा कि शायद किसी ने टोना-टोटका किया है, जिसे हटाने के लिए वो डंडा लेकर आया। डंडे से इसे फेंकने के लिए ले जाने लगा। उसी दौरान उसकी नजर लिफाफों पर लिखे नामों पर पड़ी।
ग्रामीणों ने किया अंग्रेजी का अनुवाद
फिर कुलदीप ने इस बात की जानकारी गांव वालों को दी। गांववालों ने नाम पढ़ा। इसमें चार लोगों के नाम जिक्र था। इसमें कुलदीप, भानुप्रताप सिंह, वीरपाल सिंह और गीता शर्मा का नाम शामिल था। पैकेट खोला को खत अंग्रेजी में लिखा हुआ था। उसके खत के आखिरी में 2 लाइन उर्दू में लिखी गई थी। अंग्रेजी में लिखे खत को ग्रामीणों ने अनुवाद किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। खत में पूरे गांव को सरीन गैस से बर्बाद करने की धमकी लिखी है।
खत में लिखा है, 'शायद तुम लोगों को पता नहीं है कि तुम्हारे साथ क्या हो रहा है। अगर तुम चाहते तो मैं तुम्हें मार सकता था, लेकिन मेरा उद्देश्य केवल यह दिखाना था कि मैं तुम सभी लोगों की जब चाहूं जान ले सकता हूं। लेकिन मैं तुम्हारी जिंदगी नहीं हूं। वे सभी पेन ड्राइव और मैप जो विदेश में हैं यहां लाने के बाद तुम्हारे गांव या तुम्हारे परिवार के किसी एक मेंबर की निगरानी में रखा जाएगा। अगर यह (पेन ड्राइव और मैप) IB के एजेंट, भारत सरकार या RAW एजेंसी को दी गई ताे उसके दोस्त और गर्भवती पत्नी मार दिए जाएंगे'।
20 अगस्त की रखी है डेडलाइन, गृहमंत्री का भी नाम
खत में आगे लिखा है, 'वे मैप 20 अगस्त को भारत लाए जाएंगे और देश के गृहमंत्री अमित शाह को दिए जाने का प्लान है। लेकिन ऑफिसर और सरकार, मंत्री, जज और नेता सभी बिकाऊ हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि वह इन्हें हैंड ओवर करने में बढ़िया काम करेगा। '
गांव के लोगों को सरीन गैस से मारने की धमकी
खत के दूसरे पन्ने पर पूरे गांव में सरीन गैस प्लांट किए जाने की बात लिखी है। लिखा है, 'इस गांव का एक भी सदस्य नहीं बचेगा और न ही भारत सरकार तुम लोगों को बचा पाएगी। पूरे गांव में सरीन गैस पहुंच गई है। मेरे लोग तुम पर नजर रख रहे हैं। एक गलती तुम लोगों को भारी पड़ सकती है।'
दो करोड़ कैश और मनचाहे देश में नौकरी की बात
खत में आगे लिखा गया है, 'अगर पेन ड्राइव और मैप हमारे एजेंटों को चुपचाप दे दी जाती है तो उसके बदले में तुम सभी की जिंदगी बच जाएगी । तुम्हारे घर पर 24 घंटों में दो करोड़ कैश पहुंचा दिया जाएगा।' एक बार फिर धमकी भरे लहजे में लिखा गया है, 'अगर तुमने पुलिस अथवा भारतीय सुरक्षा एजेंसी को यह बात बताई तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।'
इंटेलिजेंस ओर एसओजी ने भी जुटाए तथ्य
खत मिलने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को इंटेलिजेंस और एसओजी टीम भी गांव पहुंची। वहां पहुंचकर चारों के परिवारों से अहम जानकारी जुटाई। मोबाइल नंबर आदि नोट किए।
खत लिखने वाले एक ही आदमी- एएसपी
एडिशनल एसपी रामपुर संसार सिंह ने कहा, "चारों पत्रों का मजमून एक ही था। एक ही आदमी ने लेटर लिखा था। लिखने वाला अपने आप को किसी आतंकवादी संगठन का बता रहा था। इस लेटर के ऊपर आईएसआईएस लिखा हुआ था। आईबी और स्पेशल ब्रांच को जानकारी दी गई है। इसकी जांच की जा रही है। यह पत्र कहां से आया है। इसका क्या मकसद है। वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।"
3 दिन से भूखे हैं चारों के परिवार, पुलिस दे रही पहरा
धमकी भरे खत की बात पूरे गांव में सहम गया है। खत में जिन लोगों के नाम लिखे हैं। उनके घर वाले गुरुवार से घर में कैद हैं। उन्होंने खाना भी नहीं खाया है। मवेशी भी भूखे हैं। अधिकतर गांव के लोग भी रात भर जागते रहे। पुलिस रात भर पहरा देती रही।
साहब बहुत डर लग रहा है
शनिवार को एसपी रामपुर अशोक कुमार सिंह ने भी गांव का दौरा किया। एसपी ने कुलदीप, भानु प्रताप सिंह ,वीरपाल सिंह और गीता शर्मा से बात की। साथ ही जरूरी जानकारी जुटाई। चारों के परिजनों ने एसपी ने कहा कि साहब बहुत डर लग रहा है। इस पर एसपी ने लोगों को ढ़ाढंस बंधाया और कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। फिलहाल पुलिस ने कुलदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.