रामपुर के टांडा में 29 लोग कोराेना पाजिटिव:दो सौ लोगों के लिए गए थे सैंपल, सभी संक्रमितों को कराया गया होम क्वारंटाइन

टांडा, रामपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रामपुर जिले के टांडा में शुक्रवार को एक दिन में मिले 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले। बीते दिन दो सौ लोगों की जांच की गई थी, जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट आई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।

तेजी से फैल रहा संक्रमण फिर भी लोग बेपरवाह

नगर में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोग खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं। वहीं, प्रशासन भी इन पर सख्ती नहीं दिखा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर भी कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है। इस दौरान अफसर मूकदर्शक बन निकल जा रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो संक्रमण पर दूसरी लहर की तरह काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। सीएचसी प्रभारी राजीव कुमार चंदेल ने बताया कई जगह कैंप लगाकर कोरोना जांच की जा रही है। इसके अलावा संक्रमित के परिवार व सम्पर्क में आये लोगों को ट्रेस कर उनकी जांच कराई जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें।