तहसील क्षेत्र के गांव करखेड़ी में लोगों ने खराब रास्ता न बनने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और विधानसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी तक दी। लोगों ने बताया कि सालों से खराब पड़े इस रास्ते को लेकर कई बार तहसील टांडा व वर्तमान प्रधान को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया, लेकिन समाधान के नाम पर मात्र आश्वासन मिला।
उन्होंने बताया ये मार्ग वर्षों से ऐसे ही पड़ा है बरसात में इसकी हालत और खस्ता हो जाती है। बरसात का पानी रोड पर बने गड्ढों में भर जाता है और नालों का कीचड़ रोड पर आ जाता है। पैदल चलने वाले तक इस खस्ता हालत रोड से परेशान हो जाते हैं। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने संजय, सोरन सिंह,चंद्रपाल,शफीक,शकील, सुनील,विजयपाल आदि ने कहा हमने कई बार शिकायत की है लेकिन हल नही हुआ अब जब तक रोड नही तक वोट नहीं पर विचार करेंगे। उधर तहसीलदार आरके चन्द्रा ने बताया शिकायत की जानकारी नही है अगर मामला खराब रोड का है तो जांच की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.