डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दोनों मामा की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
मुरादाबाद के थाना डिलारी के गांव सेंजनी निवासी राकेश (24), साथी बलवंत के साथ थाना टांडा के गांव केशोनगली में अपने मामा रूप चंद की शादी में शामिल होने बाइक से जा रहे थे। रास्ते में भगतपुर तिराहे पर एक और रिश्तेदार रोहित जो बस का इंतजार कर रहा था। उसको भी बाइक पर बिठा लिया। आगे चलने पर मझरा बहादुर के पास सामने से आ रहे ओवरलोड डंपर ने बाइक में टक्कर मारकर दी। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी बलवंत व रोहित गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी से हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया, जबकि राजेश के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने चालक व डंपर को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी अजयपाल सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.