बेहट तहसील प्रशासन ने चेकिंग के दौरान अवैध खनिज से भरे तीन वाहन पकड़े हैं। इनमें से दो वाहनों के खिलाफ संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। जबकि एक ट्रक चालक, मालिक एवं क्रशर मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या एवं तहसीलदार प्रकाश सिंह जसमौर बस स्टैंड पर खनिज से भरे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अवैध खनिज भरकर ला रहे तीन ट्रकों को रोककर उनके चालकों से खनिज से संबंधित प्रपत्र मांगे। लेकिन ट्रक चालक खनिज से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके।
इसी बीच ट्रक संख्या यूके 17 सी ए 3912 का मालिक मौके से फरार हो गया। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर पुलिस बुलाकर खनिज से भरे ट्रक एवं उनके चालकों को पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रक संख्या यूके 17 सी ए 3912 के चालक गुलजार पुत्र मकसूद निवासी सोंटा रसूलपुर निवासी, थानाभवन, जनपद शामली, ट्रक मालिक अनीस पुत्र खलील निवासी पुराना थाना मंडी, जिला शामली व अरिहंत स्टोन क्रशर मालिक (जहां से खनिज सामग्री भरी गई थी) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार चालक गुलजार को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य दो वाहनों के खिलाफ संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.