देवबंद में बुधवार को थाना परिसर में आगामी 26 जनवरी और संत रविदास जी की जयंती को लेकर ग्राम प्रधानों गणमान्य लोगों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी क्षेत्र वासियों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने का आह्वान किया।
त्योहारों पर शांति व्यवस्था को स्थापित करने अपील की
बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन ने कहा कि त्योहार हमारी प्राचीन धरोहर है।त्योहार सबको मिलजुल कर आपसी भाईचारे व प्यार मोहब्बत के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय यदि कहीं भी किसी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या कोई संदिग्ध मामला हो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। पुलिस 24 घंटे क्षेत्रवासियों की सेवा में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह शांति व्यवस्था को स्थापित करना हैं। हर ग्राम प्रधान और जिम्मेदार लोगों का भी दायित्व हैं। इसलिए अपने दायित्व को कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाएं कहीं कोई दिक्कत हो तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें। बैठक में अनेक ग्राम प्रधानों ने भी अपने अपने सुझाव रखे पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में विक्की कुमार ,धर्मेंद्र ,शुभम कुमार ,रणधीर, प्रेम सिंह ,अनुज कुमार, नाहर सिंह ,मदन पाल ,मोमिन, ओंकार ,अब्दुल सत्तार ,अजय कुमार, बिट्टू कुमार, पिंटू कुमार, किरण पाल, मुनेश कुमार ,अफजाल सहित क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.