पैगंबर हजरत मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की अमर्यादित टिप्पणी के बाद से ही माहौल गर्म है। देवबंद में खासतौर पर मुस्लिम बाजार और दुकानें बंद रहीं । मस्जिद रशीदिया पर जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ मदरसा छात्रों ने नारेबाजी की। उनके हाथों में बैनर पोस्टर भी थे। मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई।
रोजमर्रा की तरह खुली हुई थी दुकानें
शुक्रवार के दिन सुबह मुस्लिम दुकानें और बाजार रोजमर्रा की तरह खुले हुए थे। 10 बजे के बाद अचानक दुकानें बंद होनी शुरू हो गईं और धीरे धीरे सभी मुस्लिम बाजार बंद हो गए l हालांकि किसी संगठन द्वारा बाजार बंद कराने का मामला सामने नहीं आया। लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर ली थीl
सभी मस्जिदों में हुई नमाज
नगर में जामा मस्जिद, मस्जिद रशीदिया, दारुल उलूम की कदीम मस्जिद सहित सभी बड़ी और छोटी मस्जिदों में नमाज हुई। नमाज पढ़ने के बाद सभी मस्जिदों से लोग अपने घरों को चले गए l कहीं कुछ नहीं हो रहा था। सब शांति से चल रहा थाl
मस्जिद रशीद पर अचानक हुआ हंगामा
ऐतिहासिक मस्जिद रशीदिया के सामने जुमा की नमाज के बाद अचानक मदरसा छात्रों का एक जत्था आ गया और नारेबाजी करने लगा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को समझाने का प्रयास कियाl बताया जाता है कि नारेबाजी के दौरान कुछ छात्रों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे हालात बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने नारेबाजी कर रहे छात्रों को दौड़ा दिया और कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया l
सुबह से ही था अधिकारियों का जमावड़ा
नगर में जुमा की नमाज को लेकर एडीएमई अर्चना द्विवेदी ,एसपी देहात सूरज राय ,एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा और कई थानों की पुलिस नगर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी l
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.