मौलाना शबीब काजिम की रिहायी की मांग:दी चेतावनी कहा- ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड छेड़ देगी बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन

देवबन्द9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएम जाफरी ने बिहार मे हुई मौलाना शबीब काजिम की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। मीटिंग में ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा यूथ ब्रिगेड के सलाहकार और प्रवक्ता मौलाना मोहम्मद हुसैनी मुज़फ्फरनगर भी मौजूद रहे। अध्यक्ष एसएम जाफरी ने कहा की मौलाना शबीब काजिम को जल्द रिहा किया जाये, नहीं तो आंदोलन करने के लिए बिहार वक्फ बोर्ड और बिहार सरकार को घेरने की तैयारी करेगा।

ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम जाफरी ने कहा की शिया ओलेमा के साथ हुई बदसलुकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । बिहार सरकार और भारत सरकार मिलकर इस मामले पर जांच बैठाये और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये। ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के सलाहकार एवं प्रवक्ता मौलाना मोहम्मद हुसैनी ने कहा की हर धर्म गुरु के चाहने वाले होते बिहार सरकार ने मौलाना शबीब काज़िम साहब के साथ ये व्यवहार करके उन चाहने वालो के दिल को ठेस पंहुचाई है अगर बिहार सरकार उनकी रिहाई जल्द नहीं करा पाई तो बिहार सरकार को जल्द घेरने का काम यूथ ब्रिगेड करेगा ये हम एलान करते है । ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के उत्तरप्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता तालिब ज़ैदी ने कहा की ओलेमा हमें धर्म की रौशनी देने वाला चिराग होते है।इस चिराग को बुझाने की कोई कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से जांच की मांग की

ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के उत्तरप्रदेश के सचिव शिराज़ अब्बास तिरमीज़ी जो इस वक़्त ईरान मे मौजूद है। उन्होंने कहा की आलिम ए दीन हमारा आइना है। ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम जाफरी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से जांच की मांग की है।

ऑल इंडिया शिया यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की मौलाना शबीब काज़िम साहब एक लम्बे समय से वक़्फ़ चोरो के खिलाफ लड़ते आये है पिछले कुछ साल पहले भी इनके ऊपर लाठी चार्ज कराया गया था जो मानवता के बिलकुल खिलाफ है।

खबरें और भी हैं...