तमंचे पर डिस्को का चलन अब पुराना हुआ, हुक्के पर तमंचा चर्चा का नया विषय बना। वायरल वीडियो नकुड थाना क्षेत्र के खेड़ा अफगान गांव का बताया जा रहा है। जिसे तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
जनपद सहारनपुर में हुक्के पर देशी तमंचा रखकर दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो नकुड कोतवाली के गांव खेड़ा अफगान का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे तमंचे को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आ रहे हैं। हुक्के पर लटके तमंचे के साथ एक युवा चेहरा भी दिखाई दे रहा है और पंजाबी म्यूजिक में दुश्मनों पर फायर करने की धुन चल रही है।
वहीं कोतवाली प्रभारी का कहना है कि ऐसा कोई मामला हमारे सन समक्ष नहीं आया है। विडियो वायरल में हुक्के पर तमंचा रखकर जो युवक बैठा है उसकी तलाश की जा रही है। मालूम होने पर उस पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जयगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.