सहारनपुर में शनिवार को बस और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस बस से टक्कर हुई है, वह देहरादून में PM नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रही थी।
प्रधानमंत्री की रैली में जा रही थी बस
हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोहंड के जंग में हुआ। एक बस (UP-12AT 8180) मुजफ्फरनगर से आ रही थी। उधर, देहरादून की ओर से वैगन-आर (UK-07BE 7531) कार आ रही थी।
कार देहरादून निवासी प्रवीण चौहान (47) चला रहे थे। उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। जिसको ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बस से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से शवों को कार से बाहर निकाला। इस हादसे में प्रवीण चौहान उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) और बेटी शिल्पी चौहान (22) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बेटे दीक्षांत (20) और निशांत (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।
अगले सप्ताह होनी थी बेटी शिल्पी की शादी
अगले सप्ताह प्रवीण चौहान की बेटी शिल्पी की शादी होनी थी। वह शादी का सामान खरीदने देहरादून से सहारनपुर आ रहे थे। जिस शादी वाले घर में शादी की शहनाई बजनी थी, वहां मौत की चीख-पुकार गूंजने लगी। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
SSP आकाश तोमर का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.