पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा 6 विधायकों के साथ सोमवार को लखीमपुर खीरी जा रहे थे। तभी यूपी पुलिस ने सहारनपुर-हरियाणा की शाहजहांपुर चौकी पर उनके काफिले को रोक लिया। इस पर डिप्टी सीएम पुलिस चौकी शहाजहांपुर के गेट पर ही विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए।
बताया जा है कि वो करीब दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बैठे रहे। इस दौरान योगी सरकार पर जमकर बरसे। कहा, BJP तनाशाहों की सरकार है। इसमें किसानों पर अत्याचार हो रहा है। आम आदमी परेशान है। पुलिस ने उन्हें यूपी में घुसने की इजाजत नहीं दी।
डिप्टी सीएम, छह विधायकों के साथ जैसे ही सहारनपुर-हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो सहारनपुर पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक लिया। फिर गाड़ी से उतार लिया। इससे नाराज होकर उन्होंने BJP के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस ने दो घंटे तक हिरासत में रखा। इसके बाद उन्हें वापस गाड़ी में बैठाकर पंजाब की ओर रवाना कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.