सहारनपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के गांव पिलखनी स्थित मेजर सेंटर पर डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पहुंचे। उनके आगमन पर अनुयायियों में उत्साह दिखाई दिया। बाबाजी की एक झलक पाने के लिए अनुयायी बेकरार दिखे। लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते बाबाजी हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे मेजर सेंटर के भीतर बने अपने आवास में प्रवेश कर गए।
सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास पिलखनी में 15 और 16 मार्च को सत्संग का आयोजन होगा। मंगलवार को डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो पहुंचे। दो दिन बाबा गुरिंदर सिंह अपनी वाणी से सत्संग को निहाल करेंगे। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसके लिए शासन से लेकर प्रशासन तक ने विशेष व्यवस्था की है।
सत्संग भवन की पंजाब से आई सिक्योरिटी ने सुरक्षा कमान संभाल ली है। डेरे को चारों ओर से सील कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेवादार CCTV की मदद से डेरे के निगरानी करेंगे। डेरे के अंदर प्रवेश करने वालों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
तीन दिन तक चलने वाले सत्संग में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों से श्रद्धालुओं को पहुंचना 12 मार्च से ही शुरू हो गया था। 24 घंटे का लंगर भी शुरू हो गया है।
14 मार्च को बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो सत्संग घर में पहुंचेंगे। 15 मार्च की सुबह 10 बजे पाठी पाठ करेंगे। सत्संग कर्ता सत्संग करेंगे। बाबा बच्चों द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर देंगे। उसके बाद खुली कार में संगत को दर्शनों से निहाल करेंगे। 16 मार्च को सुबह 10 बजे खुद सत्संग करते हुए संगत को अपने प्रवचनों से निहाल करेंगे।
लंगर में लगेंगे 10 हजार सेवादार
संगत के ठहरने की व्यवस्था डेरा परिसर के अंदर ही रहेगी। 24 घंटे लंगर सेवा शुरू हो चुका है। किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सेवादारों ने दिशा सूचक बोर्ड लगाए हैं। यहीं नहीं सेवादार खड़े होकर लोगों को रास्ता बताने में सहायता करेंगे। लंगर में 10 हजार सेवादार लगेंगे। डेरा परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की गई है। अनुयायियों की सुविधा के लिए 60 ट्रैक्टर-ट्राली, 60 बसें लगाई गई है।
यातायात की कमान संभालेंगे सेवादार
जिले में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस के साथ सत्संग भवन के 6 हजार सेवादार प्रत्येक चौक-चौराहों पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था संभालेंगे। जाम की समस्या न हो, इसके लिए सेवादार ट्रेफिक कंट्रोल की कमान संभालेंगे।
सत्संग में आने वाले लोगों के वाहनों को छोड़कर अन्य किसी वाहन को सत्संग भवन की तरफ आने नहीं दिया जाएगा। सड़क मार्ग पर जाम न लगे, इसलिए डेरे के छह हजार सेवादार यातायात व्यवस्था को संभालेंगे, जो यमुनानगर, सहारनपुर, छुटमलपुर, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकास नगर, पोंटा साहिब में तैनात रहेंगे। सभी सेवादार यूनिफॉर्म में होंगे।
यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस की मदद करेंगे। सभी वाहन बाइपास से होकर निकलेंगे। दो दिवसीय समागम दौरान यही व्यवस्था रहेगी। एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने एसपी यातायात को नोडल अधिकारी बनाया है। उनके नेतृत्व में डेरे में ही पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
एक बार में 60 हजार अनुयायी चखेंगे लंगर
राधा स्वामी सत्संग भवन में 10 लाख से अधिक अनुयायियों के आने की उम्मीद हैं। डेरा परिसर के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। एक बार में 60 हजार अनुयायी लंगर कर सकेंगे। संगत के ठहरने की व्यवस्था डेरा परिसर के अंदर ही रहेगी। रोडवेज दो दिन तक अपनी विशेष बसों का यहीं से संचालन कराएगा। बसें हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जाएंगी।
51 ट्रेनों का हो चुका ठहराव
सत्संग को सुनने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड आदि कई राज्यों से लाखों अनुयायी पहुंचेंगे। सत्संग में पहुंचने के लिए अनुयायियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने सरसावा रेलवे स्टेशन पर 51 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव किया है।
परिवहन निगम पिलखनी से अस्थाई बस अड्डा बनाकर सत्संग भवन से बसों का संचालन कराएगा। यहां से चंडीगढ़, अंबाला, यमुनानगर, जगाधरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली आदि जिलों को जाएंगी।
दो दिन बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, परीक्षा होंगी
पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर दो दिन जनपद के शिक्षण बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह ने बताया, बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 व 16 मार्च को अवकाश रहेगा। उक्त अवधि में आयोजित परीक्षा या अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षाएं यथावत होती रहेंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.