पहले लव जिहाद में फंसाया, फिर युवती को जेल भिजवाया:हिंदू संगठन के लोग युवती के परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे​​​​​​​

सहारनपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एसएसपी ऑफिस पहुंचे हिंदू संगठ� - Dainik Bhaskar
एसएसपी ऑफिस पहुंचे हिंदू संगठ�

सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली की एक युवती को लव जेहाद का मामला आया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। युवती के परिजनों ने अमजद नाम के युवक पर नाम बदलकर बेटी को फंसाने और षड़यंत्र कर युवती को जेल भेजने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पहले युवती को भगाकर ले गया, फिर युवती को बच्चा चोरी में फंसाकर जेल भेज दिया। युवती आठ महीने बाद जेल से छुटी। लेकिन युवती डर के कारण घर नहीं गई। जिस कारण प्रशासन ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया।

बच्चा चोरी में भिजवा दिया था जेल
एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी BA की छात्रा है। वह प्रतिदिन बस स्टैंड से वह थ्री-व्हीलर से कॉलेज जाती थी। आरोप है कि थ्री-व्हीलर चालक अमजद ने उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि युवती को उसके धर्म के बारे में पता नहीं था।

आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। परिजनों को आरोप है कि युवती को भगा कर ले जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं ले गया। आरोप है कि अमजद के रिश्तेदार जिला अस्पताल में भर्ती थी। उनकी बेटी को अमजद ने दो दिन तक वहीं रखा। जहां पर षड़यंत्र कर युवती को बच्चा चोरी में जेल भिजवा दिया।

8 माह तक जेल में रही युवती
युवती बच्चा चोरी के मामले में 8 माह तक जेल में रही। परिजन भी लगातार बेटी से मिलने जेल गए। जहां पर युवती ने सभी बात बताई। लेकिन 13 मई को युवती जेल से बाहर आ गई। लेकिन वह परिजनों के डर के कारण घर जाने को तैयार नहीं थी। जिला प्रशासन ने युवती की स्थिति देखते हुए नारी निकेतन भेज दिया।

लेकिन, हिंदू संगठन के लोग 14 मई को एसएसपी आकाश तोमर से मिलने पहुंचे। लेकिन आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। परिजनों के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराई जाएगी। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...