सहारनपुर के शोएब सिद्दीकी का यूपी अंडर-25 वनडे क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है। शोएब विकेटकीपर और दाएं हाथ के बल्लेबाज है। इससे पहले शोएब मुंबई की ओर से अंडर-16 और अंडर-19 टीम में खेल चुके है। दो दिन पूर्व सहारनपुर के गांव बेरखेड़ी हिंदू गांव के रहने वाले वासु वत्स का भारत की अंडर-19 में सिलेक्शन हुआ है। दोनों की खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से सहारनपुर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज है शोएब
शोएब सिद्दीकी मूलरुप से सहारनपुर के गांव हरोड़ा के रहने वाले हैं। सहारनपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया कि शोएब सिद्दीकी का चयन यूपी की अंडर-25 वनडे क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि शोएब सिद्दीकी का चयन उनकी काबिलियत के बल पर हुआ है, जो सहारनपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे यहां पर क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा।
वासु वत्स का अंडर-19 में चयन
सहारनपुर के गांव बेरखेड़ी हिंदू के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल सुनील के पुत्र वासु वत्स का चयन इंडिया की अंडर-19 टीम में हुआ है। दो पूर्व ही वासु का चयन हुआ है। सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ उर्रहमान ने बताया कि BCCI की अंडर 19 वीनू मांकड क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी की टीम की ओर से खेलते हुए वासु वत्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने ने बताया कि राइट हैंड मीडियम पेसर वासु ने अहमदाबाद में आयोजित वीनू मांकड ट्रॉफी में यूपी क्रिकेट टीम की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 4 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। इसमें एक हैट्रिक भी थी। नागालैंड की टीम वासू वत्स के की शानदार बॉलिंग के कारण सिर्फ 22 रन बनाकर ढेर हो गई थी। वासु वत्स के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन इंडिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। लतीफ उर्रहमान का कहना है कि वासु के इस उपलब्धि के कारण सहारनपुर में क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा। वासु और शोएब की कामयाबी पर सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अमर गुप्ता, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, पुण्य गर्ग,राज कुमार राजू ,अमित सेठी, पल्ली कालरा, परविंदर सिंह, साजिद उमर, राकेश शर्मा, सैयद मशकूर, सत्यम शर्मा, विक्की चौधरी, आमिर कुरैशी, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, संजय,अर्जुन कुमार,रविश राठी, तनवीर आदि ने खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.