सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान में चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद भी कई स्थानों पर होर्डिंग्स एवं बैनर लगे थे। जिन्हें लेकर सोमवार को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद कुंभकर्णी नींद में सोया प्रशासन जागा और नगर में जगह जगह लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर उतरवाए जाने लगे।
विधानसभा चुनाव की तिथि जारी होने के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसका प्रदेश भर में पालन कराया जा रहा है। रामपुर मनिहारान कस्बे में आचार सहिंता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था।
मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आचार संहिता का मखौल उड़ाने वाले होर्डिंग्स एवं बैनर हटाए गए।गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार सहिंता लागू होने के बाद नही हटाई थी प्रचार सामग्री विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा किए जाने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई।
इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार पर विभिन्न तरह की पाबंदियां लागू हैं। इसके बाद भी क्षेत्र में दिल्ली रोड़ सहित कई जगहों पर प्रचार करते व बधाई संदेश के होर्डिंग लगे थे। जो आदर्श आचार सहिंता का मख़ौल बना रहे थे। अब प्रशासन द्वारा नगर में जगह जगह लगी राजनीति प्रचार सामग्री को हटवाया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.