रेल फाटक से लकड़ी हटाने को लेकर रेलकर्मी एवं निजी कंपनी के वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड के बीच कहासुनी हुई के साथ गाली-गलौज हुई। गुस्साए सुरक्षा गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेल कर्मी की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पूरा मामला जनपद संभल की कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के रेलवे गेट संख्या 56 A का है।
पीड़ित रेलकर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वहीं घटना की लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रेल कर्मी और निजी कंपनी के वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड के बीच कहासुनी, गाली-गलौज और मारपीट भी हुई।
लाठी-डंडों से जमकर बोला हमला
जहाँ पर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाघऊ की मढैया निवासी रघुराज सिंह गेटमैन के तौर पर कर्मचारी है। रघुराज सिंह के मुताबिक वह रविवार दोपहर को गेट पर ड्यूटी कर रहा था इसी दौरान ट्रेन के आने का समय हुआ तो उसने निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड से गेट के पास रखी कंपनी की लकड़ियों को हटाने के लिए कहा। जिस पर आरोपी सुरक्षाकर्मी श्योराज भड़क उठा और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा, आरोप है कि विरोध करने पर निजी कंपनी के वर्दी पहने बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी अपने दो अन्य साथियों के साथ रेलवे गेट के पास खड़े रघुराज सिंह के पास आ धमका और लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
रेलकर्मी की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जिसमें रघुराज सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया, यही नहीं आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी, वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए, इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली गुन्नौर में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली गुन्नौर प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि रघुराज सिंह की तहरीर के आधार पर तीन लोगों श्योराज़, इंद्रपाल और लीलाधर के खिलाफ धारा 332 353 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित रेल कर्मचारी रघुराज सिंह का सोमवार को मेडिकल कराया गया। वही पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.