संभल में तेज रफ्तार दो बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चिकित्सक ने उपचार के बाद गंभीर हालत देख एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना गुन्नौर क्षेत्र कस्बे के स्टेट हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक बाइक सवार घायल होने के बाद करीब 15 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग भी घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीर एकत्र हो गए। किसी ने सड़क हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती कराया। गंभीर रुप से घायल एक बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं हादसे की सूचना पर परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। सड़क हादसे में घायल कलुआ ने बताया कि हमारी बाइक में पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मारी। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.