संभल में दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। महिलाओं की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे गए। जहां ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है।
पूरा मामला जनपद संभल के ब्लॉक असमोली क्षेत्र के गांव रामनगर का है। जहां एक ही दिन 2 महिलाओं लक्ष्मी एवं पूनम की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों महिलाएं पूर्व में हेपेटाइटिस सी के मरीज थी, जिनका इलाज चल रहा था, हालांकि अब दोनों महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।
दूषित पानी पीने से गांव में फैल रही बीमारियां
एक दिन में दो मौतें होने के बाद एसडीएम संभल विनय कुमार मिश्रा और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दूषित पानी पीने से गांव में बीमारियां फैल रही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इसे लेकर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। वही गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच में 5 हेपिटाइटिस सी पीड़ित मिले।
हेपेटाइटिस सी के सामने आए 05 मरीज: डॉ. मनोज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि हेपेटाइटिस सी से किसी की मौत नहीं हुई है, 2 महिलाओं में एक को हार्टअटैक आया था और दूसरी महिला बीमार थी, जिसका इलाज कहीं बाहर चल रहा था, फिर भी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जिसमें 5 मरीज हेपेटाइटिस सी के सामने आए हैं। गांव में लगातार शिविर लगाकर वायरल लोड भी लिया जाएगा, जो बीमार मरीज है उनका इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है।
हेपेटाइटिस सी पानी से नहीं बल्कि गलत इंजेक्शन से होता है: सीएमओ
सीएमओ डॉ. तरन्नुम जहां ने बताया कि हेपेटाइटिस सी पानी से नहीं होता, बल्कि यह गलत इंजेक्शन एवं सुई लगाने से होता है। गांव में शिविर लगाया जा रहा है। वायरल लोड भी चेक किया जाएगा, अगर कहीं पानी की दिक्कत है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी चेक करेंगे, फिलहाल गांव में लोगों का प्रॉपर इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.