धार्मिक किताब की तौहीन करना दिया जाए जुर्म करार:संभल के सपा सांसद बर्क का बयान, स्वामी प्रसाद की टिप्पणी को बताया गलत

संभल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क।

संभल में रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर भले ही समाजवादी पार्टी ने उनके इस बयान पर किनारा कर लिया हो लेकिन सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि किसी भी धर्म की किताब की तौहीन करना जुर्म करार दिया जाए। उन्होंने पीएम और गृहमंत्री से स्वीडन में कुरान शरीफ के अपमान पर यूएनओ से इस मसले को लेकर आवाज उठाने की मांग की।

सांसद डॉ. बर्क ने स्वीडन में कुरान शरीफ की बेहुरमती करने की घटना की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गुजारिश की है कि वह इस मसले को यूएनओ में उठाएं, क्योंकि विभिन्न देशों ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है। पीएम और गृहमंत्री से गुजारिश करता हूं कि वह भी इस मामले में भारत की ओर से मुसलमानों का पक्ष रखें। कुरान का अपमान मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित्र मानस को लेकर दिए बयान पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बगैर कहा कि कोई भी धर्म हो चाहे, वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या फिर कोई अन्य धर्म, किसी भी धर्म की किताब की तौहीन करना गलत है। मैं इसके खिलाफ हूं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसी भी धर्म ग्रंथ की तौहीन करना जुर्म करार दिया जाए।

खबरें और भी हैं...