संभल के हातिम सराय रेलवे स्टेशन पर संभल-गजरौला रेलवे लाइन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर साप्ताहिक धरने की शुरुआत हुई। साप्ताहिक धरने के प्रथम दिन रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द रेलवे लाइन के लिए विस्तारीकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि संभल हजारों वर्ष पुराना शहर है और रेल लाइन गजरौला तक नहीं होने के कारण अपने वजूद के लिए तरस रहा है। संभल की जनता लगातार रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग कर रही है। इस ऐतिहासिक शहर में रेल लाइन का विस्तारीकरण हो जाने पर संभल में धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा। रविवार को संभल-गजरौला रेलवे लाइन की विस्तारीकरण की मांग को पूरा कराने के लिए जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने हातिम सराय रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया।
संभल-गजरौला रेल दो मोदी भैया का लगा नारा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संभल-गजरौला रेलवे लाइन बनवाने के मांग संभल की जनता पिछले 52 वर्ष से कर रही है, लेकिन संभल के साथ हर बार सौतेले व्यवहार के चलते रेलवे लाइन बनाने कि घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है। केन्द्र में इस समय भाजपा की सरकार है। उन्होंने हाथों में बैनर लेकर संभल-गजरौला रेल दो मोदी भैया, हमको दो रेल का पहिया दो आदि नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. नाजिम, महावीर सिंह यादव, रेखा वर्मा, भूरा, मोहम्मद फहीम, मास्टर सफदर अल्वी, नरेंद्र सिंह त्यागी आदि मौजूद रहे।
पीएम मोदी से मिलकर करेंगे विस्तारीकरण की मांग
प्रदर्शनकारी बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर रेलवे लाइन विस्तारीकरण की मांग करेंगे। साथ ही रेलवे लाइन की मांग को पूरा करने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। रेलवे लाइन के विस्तारीकरण से भारत सरकार सहित प्रदेश सरकार को भी जनपद से करोड़ों रुपये का लाभ होगा और क्षेत्र के व्यापारियों को भी रेलवे लाइन बनने के बाद उद्योग में दस गुना विकास व तेजी आएगी।
बुजुर्गों की मांग का मुद्दा अब हमने उठाया
डॉ. नाजिम ने बताया कि 50 वर्षों से संभल-गजरौला रेल लाइन की विस्तारीकरण की मांग जो हमारे बुजुर्ग करते आ रहे थे। उसका मुद्दा अब हमने उठाया है। जब तक रेल लाइन का विस्तारीकरण नहीं हो जाता हम इसे ठंडे बस्ते में नहीं डालेंगे। अगर इस संबंध में जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। पोस्टकार्ड अभियान चलाएंगे, हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही साप्ताहिक धरना प्रदर्शन चलाया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.