संत कबीर नगर में एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
एंटी करप्शन की टीम ने बताया, घूसखोर लेखपाल अश्वनी मिश्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन पर विभागीय कार्रवाई होगी। जांच पड़ताल की जा रही है।
जमीन पैमाइश की रिपोर्ट लगाने को दौड़ा रहा था लेखपाल
मामला सहजनवा क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले शैलेश कुमार ने बताया, जमीन की पैमाइश करानी थी। इसके लिए लेखपाल से संपर्क किया। लेकिन लेखपाल अश्वनी मिश्र ने 50 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के एंटी करप्शन ऑफिस में की थी। इस पर मंगलवार की दोपहर मेंहदावल तहसील पहुंची टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया।
सुबह ही मेंहदावल पहुंच गई थी टीम
भितिया गांव में तैनात लेखपाल अश्वनी मिश्र पर ये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आज पहुंची टीम में प्रभारी टीम संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में निरीक्षक शिव मोहन यादव , उदय प्रताप सिंह सुबोध कुमार उप निरीक्षक विजय नारायण प्रधान, नीरज कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी चंद्रभान मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि लोग मौजदू रहे। प्रभारी संतोष कुमार ने बताया, टीम ने रंगे हाथों आरोपी लेखपाल को पकड़ लिया है। अब विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.