बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल:संतकबीर नगर में नीलगाय से टकराई गाड़ी, एयर बैग ने बचाई पांच की जान

संतकबीर नगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

संतकबीर नगर में डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी नीलगाय से टकरा गई। गोरखपुर जाते समय हादसे में गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से सांसद, गाड़ी का ड्राइवर और गनर समेत दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए। वहीं गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद सांसद जगदंबिका पाल दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल बस्ती से होते हुए संतकबीरनगर होकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। संत कबीर नगर जिले के चुरेब के पास सांसद जगदंबिका पाल की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई। जिससे हादसा हो गया। गाड़ी नीलगाय से टकरा गई। हालांकि हादसे में सभी गाड़ी सवार एयरबैग खुलने से बच गए। हल्की-फुल्की ही चोट आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य में जुट गई। घटना बुधवार देर रात की है।

सांसद जगदंबिका पाल।
सांसद जगदंबिका पाल।