विधायक ने स्कूल में लगाई जन चौपाल:संतकबीर नगर में विद्यालय परिसर में माइक से दिया भाषण, पढ़ाई के बजाय घूमते दिखे बच्चे

संतकबीर नगर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

संतकबीर नगर में निषाद पार्टी के विधायक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में जन चौपाल लगा डाली। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। इतना ही नहीं स्कूल में लाउडस्पीकर भी लगाया गया। जहां विधायक भाषण देते नजर आएं। बिना परमीशन के इस तरह का कार्यक्रम होता रहा और जिम्मेदार मौन बने रहे।

लाउडस्पीकर के कारण बच्चों को पढ़ने में हो रही थी परेशानी

भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी से मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय विसौवा में जन चौपाल लगाई। वह यहां जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। तहसील क्षेत्र के अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें थोड़ा सा भी ख्याल नहीं आया कि नौनिहालों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। तेज आवाज के लाउडस्पीकर लगे थे, जिससे बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही थी। वह घूमते नजर आ रहे थे। नियमों को ताक पर रखकर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय विसौवा में जन चौपाल लगाई गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय विसौवा में जन चौपाल लगाई गई।

इसके पहले भी हो चुके कई कार्यक्रम

इसके पहले भी जिले के के सांसद प्रवीण निषाद और विधायक अनिल त्रिपाठी मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल के समय कार्यक्रम कर चुके हैं। विगत महीनों पहले मेंहदावल के नोदरी प्राथमिक विद्यालय समेत कई विद्यालय में यह कार्यक्रम कर चुके हैं। सबसे बड़ा सवाल है यह कि विधायक और सांसद की जनचौपाल प्राथमिक विद्यालय में ही क्यों लगती है। वो भी जब बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हों। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।