संतकबीरनगर में एक एडीओ ने सीएम योगी को गाली दी। गाली गलौज करते हुए एडीओ का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत अधिकारी ने एडीओ के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पत्र का संज्ञान लेते हुए एडीओ को निलंबित कर दिया गया है। एडीओ के खिलाफ भाजपाइयों में आक्रोश है।
एडीओ को किया गया निलंबित
एडीओ पंचायत शिव कुमार तिवारी ने सीएम और अखिलेश के कामों को गिनाया। साथ ही उसने कहा कि मनरेगा में भी भाजपा के लोग घोटाला कर रहे हैं।
वीडियो में भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए एडीओ पंचायत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अमर्यादित शब्द बोले। वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर एडीओ को निलंबित कर दिया गया है।
एडीओ ने सीएम को गाली बकते हुए कहा कि योगी कहता है कि हम भ्रष्टाचार मिटाएंगे लेकिन सच तो ये है कि अटैंची भरके पैसा लखनऊ जाता है। हम मायावती और अखिलेश को कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन ये सरकार भ्रष्टाचार करती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.