शाहजहांपुर के कस्बा मिर्जापुर व कलान में भाजपा प्रत्याशी हरि प्रकाश वर्मा के समर्थन में मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद रहे।
हरि प्रकाश वर्मा शाहजहांपुर की 132 विधानसभा जलालाबाद सीट से भाजपा से प्रत्याशी हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी हरि प्रकाश वर्मा के समर्थन में मतदान की अपील की है। उन्होंने ने कहा कि राजनीति में अपने लोगो के काम न आ सकूं तो राजनीति किस काम की है। यहां से हमारा पुराना रिश्ता है।
समाजसेवी एवं भाजपा नेता विनय शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री जी जिस उद्देश्य से यहां आए हैं, सभी लोग अपने परिवार व मित्रों के साथ भारी संख्या में अपने-अपने बूथों पर जाकर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर उनके हाथों को मजबूत करें। आपका एक-एक वोट विकास की गंगा वाहेगा।
इस दौरान विनय शर्मा, श्यामबाबू सिंह एडवोकेट, रमाकान्त मिश्रा, प्रियांशु रघुवंशी, भूपेन्द्र सिंह, विश्वदीप अवस्थी, विजयप्रताप सिंह लल्ला बाबू, अरविन्द दीक्षित सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.