शाहजहांपुर में भाजपा विधायक के पुत्र से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठने पहुंच गई। प्रशासन को सूचना मिलते ही बुजुर्ग से ज्ञापन ले लिया। साथ ही शाम तक जमीन कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद महिला वापस चली गई। पीड़ित महिला ने चेतावनी दी है कि, अगर शाम तक जमीन कब्जा मुक्त नही हुई तो, मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करेगी।
बता दें कि, पुवायां विधानसभा से भाजपा विधायक चेतराम के बेटे पर 9 बीघा खेत पर कब्जा करने का आरोप लगा है। पुवायां तहसील क्षेत्र के गुथनी गांव निवासी गोदावति ने आरोप लगाया कि उसके नौ बीघा खेत पर दो साल पहले स्थानीय भाजपा विधायक के बेटे ने कब्जा कर लिया। दो माह पहले उसकी जबरन बाउंड्री उठवा दी। विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को जान से मारने की धमकी दी गई।
शाम तक जमीन खाली कराने का दिया आश्वासन
बुजुर्ग महिला थाने से लेकर डीएम, एसपी और सीएम तक से जमीन कब्जा करने की गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज बुजुर्ग महिला जमीन कब्जा मुक्त की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठने पहुंच गई। खबर लगते ही प्रशासन ने फौरन ज्ञापन लेकर महिला को शाम तक जमीन कब्जा मुक्त करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद बुजुर्ग महिला वापस चली गई।
सभी अधिकारियों से कर चुकी है शिकायत
बुजुर्ग महिला गोदावति ने बताया कि, जमीन पर चेतारम विधायक के बेटे ने कब्जा कर लिया है। सभी अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, मगर न्याय कहीं से नही मिला। सीएम तक से गुहार लगाई, लेकिन तीन दिन का समय देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई। अब प्रशासन ने शाम तक का समय दिया है, अगर शाम तक जमीन कब्जा मुक्त नही की गई तो, मुख्यमंत्री आवास के बाहर पैट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.