शाहजहांपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बाइक रैली निकालकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने चुनाव आयोग को चुनौती दी है। जलालाबाद कांट रोड पर जलालाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करीब सौ से ज्यादा बाइकाें से बाइक रैली निकाली गई। समर्थक बाइकों से जलालाबाद से कांट की ओर फर्राटा भरते हुए निकल गए।
बाइक रैली निकालने जाने की पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लग पाई, या यूं कहे कि भाजपा का नाम सुनकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी अंजान बनते नजर आए। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उनके समर्थन में कोई बाईक रैली नहीं निकाली गई। डीएम से लेकर तमाम अधिकारी कार्रवाई के नाम पर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए।
जलालाबाद विधानसभा से निकाली गई बाइक रैली
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा को भाजपा ने जलालाबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करीब सौ से ज्यादा बाइकों पर सवार होकर उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए जलालाबाद की तरफ से कांट रोड की तरफ निकले। कोविड-19 गाइडलाइन के कारण चुनाव आयोग ने बाइक रैली और साईकिल रैली पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा रखी है। बावजूद इसके सत्ता की हनक में मदहोश भाजपा कार्यकर्ता चुनाव आयोग के आदेशों की अनदेखी करते नजर आए। हालांकि इस रैली में भाजपा प्रत्याशी मौजूद नहीं थे।
भाजपा का नाम सुनते अधिकारी कार्रवाई से बचते नजर आए
डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले पर एसडीएम जलालाबाद बाद से बात करें। एसडीएम जलालाबाद बरखा सिंह ने बताया कि बाइक रैली निकालने जाने की सूचना मिली थी। सीओ जलालाबाद को कार्रवाई के लिए बोला है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार ने कहा कि बाइक रैली की परमीशन नहीं है। अगर बाइक रैली निकाली गई तो उसको दिखवाते हैं। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह से बाइक रैली के बारे पूछा तो उनको बाइक रैली निकाले जाने की कोई सूचना ही नहीं मिली।
चुनाव आयोग के आदेशों का पालन नहीं कर रहीं राजनैतिक पार्टियां
चुनाव आयोग के आदेशों का पालन न तो राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं और न ही पुलिस प्रशासन उसका पालन करवा पा रहा है। यही कारण है कि दो दिन पहले भी जलालाबाद विधानसभा से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्या के समर्थन में साइकिल रैली निकाली गई थी। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। बावजूद इसके जब दो दिन बाद थाना मिर्जापुर प्रभारी से दैनिक भास्कर ने फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह उस दिन क्राइम मीटिंग में थे। इसलिए साइकिल रैली की कोई जानकारी नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.