बैंगलुरू की टीम ने कास्मेटिक की दुकानों पर की छापामारी:कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे कास्मेटिक के नकली प्रोडक्ट बरामद, व्यापार मंडल ने थाने में डाला डेरा

शाहजहांपुरएक महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में बेंगलूरू से आई ब्रांडेड कंपनी की एक टीम ने कई कास्मेटिक की दुकानों पर अचानक छापामारी करना शुरू कर दी। टीम को दुकानों से कंपनी के नाम के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं। नकली प्रोडक्ट को ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचा जा रहा था।

प्रोडक्ट बरामद होने के बाद टीम की सूचना पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बरामद प्रोडक्ट को पुलिस थाने ले आई है। जहां देर रात तक उसकी गिनती की जा रही थी। वहीं छापामारी से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकार थाने पहुंच गए और कार्रवाई होने पर विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन की चेतावनी दी है।

नकली प्रोडक्ट बरामद
थाना सदर बाजार क्षेत्र के चूड़ी वाली गली में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ब्रांडेड कंपनी की महिला अधिकारी के साथ एक टीम बैंगलुरू आकर कास्मेटिक की की दुकानों पर छापामारी करना शुरू कर दी। दुकानदार कुछ समझ पाते इतनी देर में टीम ने दुकानों से ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली प्रोडक्ट बरामद कर लिए। अलग अलग दुकानों पर भारी मात्रा में नकली प्रोडक्ट बरामद किया। जिसको ब्रांडेड कंपनी के नाम पर ग्राहकों को बेचकर लूटा जा रहा था।

शिकायत के बाद बैंगलुरू की टीम ने की छापामारी
टीम की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बरामद नकली प्रोडक्ट भरकर थाने ले आई। कंपनी की टीम दुकानदारों पर कार्रवाई की बात करने लगी। इसी बीच दुकानदारों केे समर्थन में व्यापार मंडल के पदाधिकार थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और टीम से साफ लफ्जों चेतावनी दी है कि, अगर कार्रवाई की गई तो, थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, एक ग्राहक को दुकानदार ने नकली प्रोडक्ट कंपनी के दाम पर बेच दिया था। उसकी शिकायत के बाद बैंगलुरू की टीम ने छापामारी की थी।

बरामद प्रोडक्ट की गिनती की जा रही
वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि, कार्रवाई उसके उपर होना चाहिए। जो नकली प्रोडक्ट बनाकर दुकानदारों को बेच रहा है। अगर कार्रवाई की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि, बरामद प्रोडक्ट की गिनती की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...