शाहजहांपुर में कार्यकर्ताओं से मिले जितिन प्रसाद:बोले- निवेशक यूपी में आने के लिए उत्साहित, सभी को मिलेगा इनवेस्टर्स समिट का लाभ

शाहजहांपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने इनवेस्टर्स समिट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को दुनिया भर के निवेशक उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। गुजरात में दवाओं की कंपनी और तमाम प्रोडक्ट वाली कंपनी यूपी में निवेश करने को उत्साहित है। विपक्षी नाकामी वाली सोच के कारण ऐसा कुछ कर नहीं पाए इसलिए उनको उनको इसका लाभ नहीं दिख रहा।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में होने वाला इनवेस्टर्स समिट का यहां का सभी को लाभ मिलेगा। अलग-अलग टीमे बनाकर प्रदेश और विदेश में भेजी गईं। वहां के निवेशक यूपी में निवेश करने को उत्साहित दिख रहे हैं। गुजरात की दवा कंपनी, तमाम प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी और तमाम अस्पताल वाले यूपी में आने के लिए तैयार हैं। यूपी में पिछले साढे़ पांच साल में बहुत परिवर्तन हुआ है। कानून व्यवस्था का राज है। लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

विपक्षियों को नहीं दिख रहा लाभ
जितिन प्रसाद ने कहा कि विपक्षियों की नाकामी वाली सोच ये सब नहीं कर पाईं। इसलिए उनको इसका लाभ नहीं दिख रहा है। पीएम और सीएम के नेतृत्व में जो बदलाव हुए हैं। उसको जनता ने देखा है। इसलिए यूपी में दोबारा से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है।