शाहजहांपुर में अलग अलग सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर शपथ दिलाई गई। एसपी कार्यालय में एसपी सिटी संजय कुमार, सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डॉक्टर आरके गौतम और सरदार पटेल हिंदू कालेज में प्रवक्ता राम सिंह ने अपने कर्मचारियों को मतदान के महत्व को समझाया। एसपी सिटी ने कहा कि मतदान के लिए किसी तरह के प्रलोभन में न आए और धर्म जाति से उठकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान एसपी कार्यालय में तमाम पुलिसकर्मी पहुंचकर शपथ ग्रहण का हिस्सा बने।
बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम सभी सरकारी कार्यालयों में मनाया गया। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उसके बाद एसपी सिटी संजय कुमार ने एसपी कार्यालय में सभी पुलिस कर्मियों को हाथ उठवाकर शपद दिलाई। सीएमओ आरके गौतम ने अपने कार्यालय में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर मतदान के महत्व को समझाया। इसके अलावा सरदार पटेल हिंदू कालेज में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम किया गया।
मतदाता दिवस का बड़ा महत्व
एसपी सिटी संजय कुमार ने पुलिसकर्मियों को बताया कि मतदाता दिवस का अपना एक अलग महत्व होता है। लोकतंत्र मतदान करने का अपना एक अधिकार होता है। मतदान के लिए चाहें कोई भी हो, उसको प्रलोभन में नही आना चाहिए। धर्म और जाति से उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.