शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी से लेकर सभी थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में पैदल गश्त किया। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग की गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर दस पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें तिलहर थाना प्रभारी को एक सफल विवेचना करने पर 50 हजार का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे जिले में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रोड और होटल, ढाबों पर किसी तरह का हुड़दंग न हो, इसके लिए पुलिस के अधिकारियों समेत पूरे जिले के अलग अलग थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ सामान की चेकिंग के साथ संदिग्धों से पूछताछ की गई। रोडवेज बस अड्डे पर भी संदिग्धों की चेकिंग की गई। होटल में बुकिंग रजिस्ट्रर चेक किए गए और बगैर आधार या किसी आईडी के बुकिंग न करने की हिदायत दी। इसके अलावा ढाबा पर शराब पीने वालों को तलाश किया गया। फिलहाल इस दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है। इस बार तिलहर थाना प्रभारी बेहतर विवेचना करने पर 50 हजार रुपये नगद राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से आरक्षी इंद्रपाल सिंह, आरक्षी जय प्रकाश, और आरक्षी संजीव कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.