शाहजहांपुर में बुधवार को एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। बहुत बेरहमी से दबंग एक युवक को डंडों से पीट रहा है। उसके बाद उसको मुर्गा भी बनाया गया। कहा जाता है कि पुलिस काफी हाईटेक हो गई है, लेकिन 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस वायरल वीडियो में पीटने वाले युवक का पता नहीं लगा पाई है। एक व्यक्ति ने वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर दिया। हैरत की बात ये है कि शाहजहांपुर पुलिस उल्टा उसी व्यक्ति से वीडियो के बारे में इन बॉक्स में जानकारी मांगने लगी। जबकि यही पुलिस उन युवकों को अपराधी बताकर पकड़ लेती है, जो युवक शौक में असलहा के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं।
ट्वीट करने वाले से जानकारी मांगने लगी पुलिस
बता दें, बुधवार को 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें एक वीडियो में एक दबंग युवक को डंडों से बेहरमी से पीट रहा है। दूसरे वीडियो में उसी युवक को मुर्गा बनाया गया, उसके बाद फिर से उसको पीटा गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी एस. आंनद से बात की तो उन्होंने तहरीर आने के बाद कार्रवाई की बात की। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। एक व्यक्ति ने वीडियो को पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर दिया।
जिसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाने के बजाए, उल्टा उसी व्यक्ति से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मांगने लगी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में युवक को पीटने वाला शख्स शहर का काफी दबंग है। ऊंचे रसूखदारों तक उसकी पहुंच होने के कारण पुलिस चाह करके भी वीडियो का संज्ञान नहीं ले पा रही है। हैरत की बात ये है कि काफी बेहरमी से पिट रहे युवक को अगर कुछ हो जाता है तो क्या पुलिस के आला अधिकारी तब भी तहरीर आने का इंतजार करते। फिलहाल जिस व्यक्ति ने वीडियो को ट्वीट किया है। पुलिस अब उसी से इन बॉक्स में संबंधित वीडियो की जानकारी मांग रही है।
हाईटेक पुलिस एक वीडियो के आगे हुई फेल
यूपी पुलिस को हाईटेक और पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी काफी मजबूत कहा जाता है। पुलिस के पास अपराधियों को पकड़ने के तमाम संसाधन मौजूद होने की बात भी की जाती है। यही वजह है कि प्रतिदिन करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ मुखबिर की सूचना पर पकड़े जा रहे हैं। मुठभेड़ दिखाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
तमंचों के साथ जो युवक फोटो और वीडियो को वायरल करते हैं, पुलिस उनको पकड़ने में काफी दिलचस्पी दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन एक दबंग एक ऑफिस के अंदर युवक को पीटता है, मुर्गा बनाकर उसके ऊपर डंडा चलाता है, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस पीटने वाले दबंग का पता नहीं लगा पाई है। जबकि वीडियो में दबंग का चेहरा भी बिलकुल साफ दिख रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.