डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से एक की मौत:हादसे में तीन की हालत गंभीर, तिलहर से बरेली जा रही थे सवार

तिलहर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला ऋषभ खन्ना - Dainik Bhaskar
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला ऋषभ खन्ना

मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित हुलास नगरा ओवर ब्रिज के ऊपर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार युवक ऋषभ खन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।

एनएच पर नवनिर्मित ओवरब्रिज के ऊपर डिवाइडर से टकराकर स्विफ्ट कार हाईवे पर पलटने की बाद क्षतिग्रस्त होई। इस भीषण सड़क दुर्घटना से आसपास हड़कंप मच गया। इस हादसे के कारण कार में सवार सभी में चार लोग घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए भेजा गया बरेली

घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के बरेली भेजा दिया। बरेली इलाज के लिए जाते वक्त युवक ऋषभ खन्ना की रास्ते में मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीनों घायल युवक शाहजहांपुर नगर के ही रहने वाले हैं।

हादसे के बाद हाईवे पर पलटी पड़ी कार
हादसे के बाद हाईवे पर पलटी पड़ी कार

असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई कार

चौक क्षेत्र निवासी मृतक ऋषभ खन्ना, घायल आदित्य खन्ना, गौरव सेठ भाटिया, विपिन गुप्ता कार से बरेली जा रहे थे। जब वह सभी लोग स्विफ्ट कार से हुलास नगरा ओवरब्रिज क्रास कर बरेली की ओर बढ़ रहे थे। तभी अचानक उनकी कार असंतुलित होकर हाइवे के डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई।

क्रेन की मदद से कार हटाकर यातायात सुचारू हो सका
क्रेन की मदद से कार हटाकर यातायात सुचारू हो सका

थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लिया संज्ञान

थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना होने की सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज हेतु बरेली भिजवाया। जहां एक तरफ इलाज को जाते वक्त ऋषभ खन्ना की रास्ते में मौत हो गई। वहीं अन्य तीनों घायलों का बरेली में उपचार चल रहा है।

खबरें और भी हैं...