श्रावस्ती जनपद के अधिकारियों को आज लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत भिंनगा मुख्यालय पर 5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया था। जिसमें स्कूली बच्चे सहित जिले के कई विभागों ने प्रतिभाग किया था।
इस कार्यक्रम में जिले भर में करीब 5 लाख लोगों ने प्रतिभाग कर एक रिकॉर्ड बनाया था। जनपद की कुल जनसंख्या के सापेक्ष मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किए गए प्रतिभागियों की संख्या के प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक सहभागिता वाले तीन जनपद श्रावस्ती, संभल व बहराइच हैं। इन्हें आज लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदेश के परिवहन आयुक्त चन्द्र भूषण सिंह ने पत्र भेजकर अवगत कराया है।
वहीं जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जानकारी दी कि श्रावस्ती जिले में भी ऐतिहासिक मानव श्रखंला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया था। जिस पर सरकार ने जिले के अधिकारियो् को सम्मानित करने का फैसला किया है।
आज लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित
इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देवीपाटन मण्डल गोण्डा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आज विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, निर्माण भवन, लोक निर्माण विभाग परिसर, लखनऊ में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में ऐतिहासिक मानव श्रखंला का आयोजन सभी सम्बन्धित विभागों के द्वारा टीम भावना से कार्य करने एवं छात्र-छात्राओं के प्रतिभाग करने एवं मीडिया बन्धुओं द्वारा बेहतर प्रचार -प्रसार करने से ही सम्भव हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.