श्रावस्ती में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:इलाज के दौरान हुई मौत, पेट्रोल टंकी पर डीजल लेने आया था

श्रावस्ती4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती जनपद के नेशनल हाईवे 730 पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। डीजल लेकर जैसे ही युवक बाहर निकला तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मारकर कार पानी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस जांच पड़ताल सहित अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

गांव में लगाया है पालेशर

बताते चलें कि श्रावस्ती जनपद के एनएच 730 कटरा पेट्रोल पंप के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर इलाज के दौरान हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति मुकीम की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर मोड़ पर रमेश कुमार पांडेय का पालेशर लगा हुआ है। जहां पर मुकीम नाम का व्यक्ति काम करता था वही मुकीम बाइक से डीजल लेने के लिए कटरा पेट्रोल पंप गया हुआ था।

पानी में गिरी पड़ी कार।
पानी में गिरी पड़ी कार।

पानी में गिर गया था बाइक सवार

मुकीम डीजल भरवाकर जैसे ही बाइक से वापस लौट रहा था तभी गोरखपुर से 2 लोगों को लेकर आ रही कार ने मुकीम को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते मुकीम सड़क किनारे भरे पानी में गिर गया जिसके ऊपर अनियंत्रित होकर कार भी गिर गई हालांकि तत्काल सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों की मदद से बाइक सवार को बाहर निकाला गया।

उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।मुकीम को डॉक्टरों ने देर शाम मृत घोषित कर दिया वही पानी से कार को बाहर निकाल कर पुलिस ने कार सवारों को अपने कस्टडी में ले लिया है।इसके साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है इस दर्दनाक घटना के चलते मुकीम के परिवार में मातम पसर गया।

खबरें और भी हैं...