श्रावस्ती में 68 मोबाइल फोन हुए बरामद:स्वाट और सर्विलांस टीम ने की बरामदगी, 10 लाख रुपए है कीमत

श्रावस्ती4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्य को कई लोगों के द्वारा मोबाइल खो जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर एसपी ने खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस स्वाट टीम को दिए गए थे। जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस स्वाट टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया।

खोए हुए मोबाइल लौटाए गए

सर्विलांस स्वाट टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल-68 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग रियलमी आदि मोबाइल बरामद किया। वहीं पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने पुलिस कार्यालय में उनके स्वामियों को बुलाकर फोन सुपुर्द किया।

एसपी ने लोगों को किया जागरूक

बताते चले कि बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने खोए हुए मोबाइल को बरामद करने वाली सर्विलांस और स्वाट टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। वही मोबाइल फोन पाकर मोबाइल फोन के स्वामियों ने श्रावस्ती पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया क्योंकि किसी के 3 महीने तो किसी के 4 महीने पहले मोबाइल फोन गायब हो गए थे। जिसे श्रावस्ती पुलिस के द्वारा अथक प्रयास कर वापस दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा उपस्थित सभी मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं...