• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Shrawasti
  • Teenager Went Missing To Guard The Farm In Shravasti The Fields Are Across The River Rapti, Went With Other People Of The Village, The Police Are Searching

श्रावस्ती में खेत की रखवाली करने गया किशोर लापता:राप्ती नदी के पार हैं खेत, गांव के अन्य लोगों के साथ गया था, पुलिस कर रही तलाश

श्रावस्ती7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में नदी किनारे खेत की रखवाली करने गया किशोर लापता हो गया। परिजनों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों, दोस्तों सहित संभावित जगहों पर पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

घटना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर राजा गांव की है। यहां कई किसानों की जमीन राप्ती नदी के दूसरे किनारे पर भी है। किसानों ने खेत पर धान की रोपाई की है। गांव निवासी किसान राधेश्याम पांडेय ने भी नदी के दूसरे किनारे के खेत पर फसल की बुआई की है।

गोताखोरों की मदद से नदी में की जा रही तलाश

बुधवार को राधेश्याम का बेटा अंकित पांडेय (15) गांव के दो अन्य लोगों के साथ खेतों की रखवाली के लिए नदी पार गया था। जहां से वह समय पर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। ढूंढने के बाद भी पता न लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिनके साथ वह नदी पार गया था, उन लोगों ने बताया कि किशोर उनके साथ गया था, लेकिन वापस आते समय वह साथ में नहीं आया। ग्रामीणों और पुलिस ने नदी में डूबने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में किशोर की तलाश करा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...