पुलिस व आम लोगो के बीच बेहतर तालमेल हेतु व पुलिस का परफारमेंस जानने के आशय से ट्विटर पोल तथा डायरेक्ट पोल के माध्यम से जनपद के लोगो का फीडबैक लिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार किया जाना है। उक्त पोलिंग के माध्यम से जनता द्वारा प्राप्त फीडबैक के अनुसार गोरखपुर जोन के जनपदीय पुलिस की रैंक तैयार किया जाना शामिल है।
उक्त पोलिंग/फीडबैक 01 मई से शुरू होकर 07 मई तक चलाया गया। शनिवार को भी डायरेक्ट पोल के माध्यम से स्थिति की जानकारी ली गई जिसमें डायरेक्ट पोल की स्थिति बहुत खराब रही। जिस पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है, जबकि इससे पूर्व डायरेक्ट पोलिंग लिंक्स सोशल मीडिया सेल के माध्यम से समस्त थानों के सीयूजी नंबर (व्हाट्सअप) पर भेज दिया था । लिंक्स को समस्त प्रभारी निरीक्षकगण/थानाध्यक्षगण/हल्का प्रभारी एवं बीपीओ द्वारा थाना क्षेत्र के डिजिटल वालंटियर, व्यापार मंडल, आमजन व अलग-अलग बीट के बनाए गए ग्रुपों में भेज कर अधिक से अधिक पब्लिक फीडबैक/वोटिंग कराया गया है । इस संबंध में त्रिलोकपुर थाना प्रभारी रामकृपाल शुक्ला ने बताया कि डायरेक्ट पोल के माध्यम से फीडबैक लोगों का लिया गया है। पुलिस और आम लोगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो डायरेक्ट पोल का यही उद्देश्य है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.